आज की खबर

NIA के बस्तर-गरियाबंद में दर्जनभर जगह छापेः भाजपा नेता की हत्या और टेरर फंडिंग की जांच

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान नारायणपुर के भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या और टेरर फंडिंग की जांच शुरू करते हुए बुधवार को बस्तर में तकरीबन 10 जगह छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार एक और टीम ने गरियाबंद में पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमले की जांच के सिलसिले में तीन-चार परिसरों पर छापे मारे हैं। ज्यादातर छापे उन परिसरों पर पड़े हैं, जिनके नाम माओवादियों से नजदीकियों को लेकर उठते रहे हैं। छापेमारी में एनआईए ने आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके अलावा बस्तर छापे में लगभग 10 लाख रुपए और गरियाबंद केस से जुड़े छापे में लगभग 3 लाख रुपए जब्त करने की सूचना है।

एनआईए ने छापे की जानकारी अपनी अधिकृत वेबसाइट पर शेयर की है। इसके मुताबिक एनआईए ने बस्तर में बुधवार को नारायणपुर जिले के तोयनार, कौशलनार, धौड़ाई, कोंगेरा और बड़े नहोद गांवों पर 10 से ज्यादा जगह छापे मारे हैं। सभी गांव माओवाद प्रभावित की श्रेणी में हैं। यहां से एनआईए ने कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 9.90 लाख रुपए तथा माओवादी पर्चे भी बरामद किए हैं। छापे में एनआईए को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन्हें भाजपा नेता की हत्या तथा माओवादी गतिविधियों से संबंधित बताया गया है।

गरियाबंद के बड़ेगोबरा इलाके में भी जांच

इधर, सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीमों ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी पर हमले की जांच भी शुरू कर दी है। इस हमले में माओवादी कनेक्शन की आशंका जताई गई थी। हमले में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने बड़े गोबरा इलाके के कुछ परिसरों को जांच के दायरे में लिया है। यहां से भी कुछ मोबाइल फोन और करीब 3 लाख रुपए नगद जब्त करने की सूचना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button