आज की खबर

न्यूज रील…इंस्पेक्टर की कार लैंडमाइन से उड़ाईः सट्टे के लिए खाते खुलवाने वाले फंसेः मंत्री के बयान से बवाल

बीजापुर में फरसेगढ़ टीआई आकाश मसीह और हवलदार संजय की कार को माओवादियों ने बुधवार को सुबह फरसेगढ़ और कुटरू के बीच बारूदी सुरंग (लैंडमाइन) से उड़ा दिया। गनीमत है कि धमाका पहले हो गया और कार का सामने वाला हिस्सा ही चपेट में आया। इंस्पेक्टर और हवलदार, दोनों ही बाल-बाल बचे हैं। फोर्स ने आसपास के इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी है। टीआई और हवालदार बीजापुर जाने के लिए निकले थे। फरसेगढ़ से कुटरू होकर बीजापुर तक के लगभग 60 किमी मार्ग के अधिकांश हिस्से में घना जंगल धुर नक्सल प्रभावित है।

हमारे 31 नेता झीरम में शहीद हुए, मंत्री नेताम का बयान आपत्तिजनकः कांग्रेस

वरिष्ठ भाजपा नेता तथा छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने बुधवार को मीडिया से कहा कि क्या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस ने समझौता कर रखा है। मंत्री नेताम ने कह9ा कि बस्तर समेत माओवाद प्रभावित इलाकों में भाजपा नेताओं की हत्या कर दी जाती है। जबकि कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता खुलेआम घूमते हैं। मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- झीरम में हमारे 31 नेता शहीद हुए थे। इतने सीनियर मंत्री को सोच-समझकर बात करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button