आज की खबर

न्यूज रील…सौम्या की जमानत पर कल सुनवाईः बलौदाबाजार में डायरिया फैलाः छापे में 50 किलो खट्टी क्रीम मिलीः नारायणपुर में 5 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के चर्चित कोल स्कैम में डेढ़ साल से अधिक समय से जेल में बंद राज्य शासन की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कल, 3 जुलाई को सुनवाई होगी। सौम्या की ओर से करीब दो हफ्ते पहले जिस ग्राउंड पर जमानत अर्जी लगाई गई थी, सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट में भी उसी ग्राउंड पर राहत मांगी गई है। रायपुर की विशेष अदालत में सौम्या की अर्जी खारिज कर दी गई थी। सौम्या ने कारोबारी सुनील अग्रवाल को मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत तक परिवार की वजह से जमानत देने का आग्रह किया था, जिसे रायपुर कोर्ट ने नहीं माना था।

बलौदाबाजार के गांव में डायरिया से 82 पीड़ित

बलौदाबाजार धीरे-धीरे दो हफ्ते पहले हुए उपद्रव और आगजनी से उबर रहा है कि एक और संकट आ गया है। बलौदाबाजार ब्लाक के ही तुरमा गांव में डायरिया फैल गया है, जिससे 82 से ज्यादा लोग पीड़ित हो गए हैं। इस गांव में 1 जुलाई को 76 तथा 2 जुलाई को 41 मरीज मिले थे। इनमें से 82 अब भी पीड़ित हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी तुरमा पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद लापरवाही के आरोप में पीएचई को सब इंजीनियर और पटवारी को नोटिस जारी कर दिया गया है। पंचायत सचिव राजपाल कोसले गांव में नहीं मिला, इसलिए उसे सस्पेंड किया गया है।

मिठाई दुकान से फिंकवाई गई 50 किलो क्रीम

फूड एंड ड्रग कंट्रोलर अमले ने रायपुर के लोधीपारा चौक की रामा डेयरी में मंगलवार को छापा मारकर वहां उपलब्ध खाद्य पदार्थों की जांच की। ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि डेरी से लूज दही एवं पनीर के सैंपल लिए गए थे। जांच मे 50 किलो क्रीम मिली, जो हाईजीनिक कंडीशन नहीं होने के कारण खट्टी हो गई थी। इसे नष्ट करवा दिया गया। इसके बाद छापामार टीम चंगोराभाठा की पांडे डेरी में पहुंची। वहां से पनीर का नमूना लिया गया है। ड्रग कंट्रोलर अमला बरसात की शुरुआत में डायरिया फैलने के खतरे को देखते हुए यह अभियान चला रहा है।

नारायणपुर में मुठभेड़, पांच माओवादी ढेर

नारायणपुर जिले में मंगलवार को फोर्स के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ अबूझमाड़ से लगे घने जंगलों में हुई है। फोर्स अब तक बाहर नहीं आई है। अफसरों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद फोर्स की जबर्दस्त फायरिंग में कई नक्ससियों को गोली लगी और वे भाग निकले। बाद में फोर्स ने इलाके में सर्चिंग की तो 5 माओवादियों के शव मिल गए। अफसरों ने बताया कि पुलिस पार्टियां बुधवार को सुबह ही निकलकर नारायणपुर पहुंचेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button