News & Analysis : आबकारी विभाग के लिए IAS आर संगीता पर जताया भरोसा… हाल में एमडी बनाकर लाए गए श्याम धावड़े मुक्त, इसकी भारी चर्चा

छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को सीनियर आईएएस अफसर तथा आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता को पूरे विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। कुछ माह पहले शासन ने आईएएस श्याम धावड़े को दोनों कार्पोरेशन का एमडी बनाया था। उनसे दोनों प्रभार ले लिए गए हैं। आबकारी विभाग में इस बदलाव की खासी चर्चा है। पहला, आर संगीता ने आबकारी सचिव के रूप में जिस पारदर्शिता के साथ काम किया, सरकार ने इसीलिए उनपर पूरा भरोसा व्यक्त किया है। दूसरा, ऊपर से नीचे तक किसी को भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि श्याम धावड़े को विभाग से मुक्त करने की क्या वजह हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में पिछले सरकार के कार्यकाल के दौरान के शराब स्कैम की जांच ईडी और ईओडब्लू जैसी एजेंसियां कर रही हैं। करीब पौने दो साल पहले भाजपा सरकार बनी, तब सबकी नजर थी कि घोटाले के चक्रव्यूह में फंसे आबकारी विभाग को किस तरह हैंडल किया जाएगा। नई सरकार में आर संगीता को वाणिज्यिक कर सचिव बनाते हुए आबकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी विभाग की दो महत्वपूर्ण कड़ियों ब्रेवरेजेस कार्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी के रूप में आईएएस धावड़े को बिठाया गया था। धावड़े को विभाग में अब तक काफी पावरफुल माना जाता रहा। लेकिन सोमवार को जारी आदेश से महकमे के पूरे अफसर चकित हैं और वजह तलाशने में लगे हैं। श्याम धावड़े से पहले जो बदलाव हुआ था, उसके बारे में राजनैतिक वजह स्पष्ट थी। लेकिन धावड़े को आबकारी विभाग से मुक्त करने के पीछे कोई राजनैतिक कारण भी नहीं है। हालांकि दोनों कार्पोरेशन के एमडी से मुक्त किए जाने के बाद उनका सचिव ग्रामोद्योग का प्रभार बना रहेगा।