आज की खबर

कंकाली तालाब से श्याम टाकीज तक नई सड़क… कलेक्टर डा. गौरव, एसएसपी डा. लाल उमेद ने खुलवाई… सुबह 6 से रात 8 बजे तक ओपन, वन-वे रहेगी

राजधानी में सोमवार को कंकाली तालाब के पास आनंद समाज लाइब्रेरी के बगल से श्याम टाकीज बूढ़ातालाब रोड को जोड़नेवाली नई सड़क अस्तित्व में आई है। पिछले डेढ़ साल में राजधानी में यह पहली नई सड़क है, जो बड़ी आबादी की सहूलियत के लिए शुरू की गई है। यह सड़क सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी और कंकाली तालाब से श्याम टाकीज की ओर वन-वे होगी। इससे कंकालीपारा रोड और आसपास के लोगों को श्याम टाकीज होकर बूढ़ापारा बिजली आफिस की ओर आने के लिए बड़ा विकल्प मिलेगा। यह सड़क कलेक्टर डा. गौरव कुमार और एसएसपी डा. लाल उमेद ने शहर के घने इलाकों में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए खुलवाई है। इस तरह के कुछ और रास्तों को खोलने की दिशा में प्रशासन विचार कर रहा है।

नई सड़क आनंद समाज लाइब्रेरी के बगल से निकलेगी। यह स. बलवीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम के करीब से होती हुई श्याम टाकीज के पबाजू श्रीगणेश मंदिर के सामने बूढ़ातालाब मार्ग से जुड़ जाएगी। अर्थात, कंकालीतालाब और आमापारा की ओर से बूढ़ातालाब की ओर आने वालों को पुरानी बस्ती थाना या अमीनपारा बायपास से नहीं गुजरना होगा, बल्कि वे सीधे ही बूढ़ातालाब रोड पर श्याम टाकीज तक पहुंच जाएंगे। इससे आमापारा-कंकालीपारा और पुरानी बस्ती की सड़कों पर ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा। इसे वन-वे इसीलिए रखा गया है, ताकि कंकालीपारा और आसपास का ट्रैफिक प्रेशर रिलीज हो और लोग सीधे बूढ़ातालाब रोड तक पहुंच सकें।

कल से शुरू हो जाएगा ट्रैफिक, और रास्ते खुलेंगे

कंकालीपारा-श्याम टाकीज बायपास आज खोल दिया गया, लेकिन कल से यहां ट्रैफिक डायवर्ट होने लगेगा। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर-एसएसपी रायपुर में कुछ और भीड़भरे इलाकों में सर्वे करवा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वहां से ट्रैफिक प्रेशर रिलीज करने के लिए कोई बायपास खुल सकता है या नहीं। माना जा रहा है कि अगले तीन-चार माह में राजधानी में कुछ और नए वन-वे रास्ते खुल सकते हैं। सड़कें खुलने से निश्चित तौर पर ट्रैफिक का प्रेशर कुछ कम होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button