प्रकाश स्तंभ

कांग्रेस के नए 41 शहर-जिला अध्यक्ष जुटे राजीव भवन में… सबको एसआईआर, धान खरीदी की निगरानी का टारगेट… बैज-भूपेश-महंत ने दिए आक्रामक रणनीति के टिप्स

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक कामयाब सिस्टम से जिन 41 शहर-ज़िला अध्यक्षों की पिछले हफ़्ते नियुक्ति की, आज शनिवार को aicc प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रदेश के दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन सभी अध्यक्षों की पहली बैठक बुलाई। नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक में इशारा किया गया कि संगठन को अब और आक्रामक होना है। पीसीसी चीफ बैज, भूपेश, डॉ महंत, टीएस और रविंद्र चौबे के साथ प्रदेश के प्रभारी सचिवों जरिता लेतफ्लांग, विजय जांगिड़ ने भी नए जिलाध्यक्षों को बताया कि पार्टी का केंद्रीय sangathanकी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया भी उपिस्थत थे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में पहली बार संगठन सृजन का काम हुआ है। आलाकमान ने आप सभी पर भरोसा जताया है। उस पर खरे उतरना है। एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशो का पालन करना है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आपको सभी प्रकोष्ठ में महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के साथ मिलकर काम करना है। जिला स्तर पर सेवादल मजबूत करना है। हम सबकी जवाबदारी है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात को जनता तक ले जाये।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को पर्याप्त स्थान दिया है। एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रूप से काम करे। नाम कटे है वो जुड़े मत और अपने लोगो का नाम नहीं कटना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में, हर जिले में जमीन रजिस्ट्री फीस और गाईडलाइन दर बढ़ा दी है। जमीन व्यापारी-व्यवसायी सड़क पर आ गये है। दुर्ग में व्यापारियों पर लाठीचार्ज हुआ है। शराब में नकली होलोग्राम रोज पकड़ाया जा रहा है। कवर्धा, राजनांदगांव, रायपुर ग्रामीण में नकली होलोग्राम चल रहा है। इनके भ्रष्टाचार को उजागर करना, भाजपा के फासीवादी से लड़ना है।

बैठक में रायपुर शहर जिला अध्यक्ष कुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे, बलोदाबाजार जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, गरियाबंद जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा, महासमुंद जिला अध्यक्ष द्वारकाधीश यादव, धमतरी जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग शहर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर, भिलाई शहर मुकेश चंद्राकर, बेमेतरा आशीष छाबड़ा, राजनांदगांव शहर जितेंद्र उदय मुदलियार, राजनंदगांव ग्रामीण विपिन यादव, मोहला मानपुर अंबागढ़ सुरजीत सिंह ठाकुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई कोमल दास साहू, जगदलपुर शहर सुशील मौर्य, बस्तर ग्रामीण प्रेम शंकर शुक्ला, सुकमा हरीश लकमा, कोंडागांव रवि घोष, बीजापुर लालू राठौर, कांकेर बसंत यादव, दंतेवाड़ा सलीम रजा उस्मानी, बिलासपुर शहर सिद्धांशु मिश्रा, बिलासपुर ग्रामीण महेंद्र गंगोत्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही गाजमती भानु, कोरबा शहर मुकेश कुमार राठौर, कोरबा ग्रामीण मनोज चौहान, जांजगीर चांपा राजेश अग्रवाल, शक्ति रश्मि गबेल, रायगढ़ शहर शाखा यादव, रायगढ़ ग्रामीण नागेंद्र नेगी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ ताराचंद देवांगन, जशपुर यूडी मिंज, सरगुजा बालकृष्ण पाठक, सूरजपुर शशि सिंह कोर्राम, बलरामपुर हरिहर प्रसाद यादव, कोरिया प्रदीप गुप्ता, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अशोक श्रीवास्तव, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button