आज की खबर

नगरघड़ी-तेलीबांधा फ्लाइओवर : रायपुर का पहला पुल जिसमें सिंगल पिलर पर फ़ोरलेन रोड… ऊपर-नीचे दोनों सड़कें फुल चौड़ी, टेंडर जारी और निर्माण फ़रवरी से

(कुछ ऐसा रहेगा फ्लाइओवर, ऊपर-नीचे चौड़ी सड़कें)

राजधानी रायपुर में नगरघड़ी चौक के आगे गुरु तेगबहादुर उद्यान से तेलीबांधा मरीन ड्राइव होकर एक्सप्रेस-वे ब्रिज से पहले उतरने वाला फ्लाइओवर राजधानी में पहला होगा, जिसमे सिंगल पिलर के ऊपर फ़ोरलेन रोड होगी। रायपुर में अभी फ़ोरलेन फ्लाइओवर केवल मोहबाबाज़ार वाला है, लेकिन यह सिंगल पिलर्स पर नहीं है। ऐसे फ्लाइओवर केवल महानगरों में ही हैं। सिंगल पिलर पर फ़ोरलेन पुल बनाने के पीछे वजह ये है कि तेगबहादुर उद्यान, भगत सिंह चौक और तेलीबांधा होकर जाने वाली सड़क पर भी काफ़ी ट्रैफिक है। इस पूरी सड़क में डिवाइडर है। सिंगल पिलर्स इन्ही डिवाइडर्स की चौड़ाई में बनकर उठ जाएँगे। अर्थात, फ्लाइओवर तो चौड़ा होगा ही, नीचे वाले बेहद व्यस्त गौरवपथ और तेलीबांधा रोड की चौड़ाई पर भी विशेष असर नहीं होगा। इस फ्लाइओवर का टेंडर जारी हो रहा है। पीडब्लूडी सचिव आईएएस डॉ कमलप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि सारी प्रक्रिया निपटाकर दो माह बाद यानी फ़रवरी में इसका निर्माण शुरू करने की पूरी तैयारी है। काम शुरू होने में देरी इसलिए भी नहीं होगी, क्योंकि सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने 10 दिन पहले इस फ्लाइओवर के लिए 173 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।

बता दें कि जीई रोड पर कलेक्ट्रेट चौक से महज 50 मीटर दूरी से यह फ्लाइओवर सीधा चढ़ेगा। शंकरनगर शहीद भगत सिंह चौक तेलीबांधा कैनाल रोड चौक और तालाब क्रॉस कर गुरुनानक चौक के आगे उतरेगा। इससे कलेक्ट्रेट चौक से तेलीबाँधा तक डायरेक्ट ट्रैफिक को भी आसानी होगी और नीचे वाली मैं रोड के सिग्नल वाले तीन चौराहों पर भी ट्रैफिक प्रेशर कम हो जाएगा। रायपुर शहर के यातायात को व्यवस्थित करने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस फ्लाईओवर के निर्माण को शामिल किया गया था। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस फोरलेन (16.61 मीटर चौड़ा) फ्लाईओवर के निर्माण से शंकर नगर चौक, केनाल रोड क्रासिंग व गुरूनानक चौक तक यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। इस फ्लाईओवर से नगर घड़ी चौक से यातायात सीधे तेलीबांधा थाने के नज़दीक तक पहुंच जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button