आज की खबर

मूणत की चेतावनीः कर्बला तालाब से 15 दिन में कब्जे हटाओ…भूमाफिया ने दोबारा कोशिश की तो खैर नहीं

अफसरों से कहा- हर प्रोजेक्ट पर है मेरी नजर, गलती या देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा

पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत का अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में लोगों की सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का अभियान जारी है। शनिवार को मूणत ने खमतराई स्कूल को प्राइवेट जैसी बनाने पर काम शुरू किया तो रविवार को सुबह 7 बजे वे निगम अफसरों और लोगों की टीम के साथ चौबे कालोनी के प्राचीन कर्बला तालाब पर पहुंच गए। तालाब पर कब्जों को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। वहीं मौजूद निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा को निर्देश दिए कि कब्जे 15 दिन के भीतर हट जाना चाहिए। यही नहीं, मूणत ने भूमाफिया को भी चेतावनी दी कि दोबारा कब्जे करने की कोशिश की तो खैर नहीं होगी।

राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सुविधा डेवलप करने का प्रोजेक्ट बनाने से पहले वहां मौके पर जाते हैं, आसपास के लोगों से बात करते हैं। इस आधार पर योजना बनाकर वे अफसरों से इसे पूरा करने की टाइम लिमिट मौके पर ही पूछकर दर्ज कर लेते हैं। हर प्रोजेक्ट तैयार करने का सिस्टम यही रखते हैं और इसीलिए वे सुबह निगम कमिश्नर मिश्रा, स्मार्ट सिटी के सीईओ उज्ज्वल पोरवार और पार्षद अमर बंसल के साथ सुबह कर्बला तालाब पहुंच गए। उन्होंने तालाब का निरीक्षण शुरू करते ही सफाई को लेकर नाराजगी जताई तथा अफसरों से तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा। तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मूणत ने अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश दिए और उनसे कहा कि फील्ड पर आकर इसकी नियमित जांच करते रहें।

सौंदर्यीकरण माडल 15 दिन में बनाया जाएगा

राजेश मूणत कर्बला तालाब को शहर में तालाबों के सौंदर्यीकरण की नजीर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन में सौंदर्यीकरण का माडल बनाकर प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने भूमाफिया को दोबारा चेताया कि तालाब के पार पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक मूणत ने तालाब के आसपास रहने वाले स्थानीयजनों तथा शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए सलाह मांगी और अफसरों से कहा कि इन सुझावों को भी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए।

शीतला मंदिर परिसर में सुनी मन की बात

पूर्व मंत्री राजेश मूणत कर्बला तालाब समेत कुछ इलाकों का निरीक्षण पूरा करने के बाद शीतला मंदिर परिसर खपराभट्ठी पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ” मन की बात” का प्रसारण सुना। कार्यक्रम के बाद मूणत ने कहा कि शनिवार की रात भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्वकप जीतकर पूरे देश को खुशियों से भर दिया है। अगले ही दिन ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने जनभावना को मजबूती प्रदान करके खुशियों को दोगुना कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर जनता के अटूट विश्वास को दोहराने का ज़िक्र किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button