आज की खबर

छत्तीसगढ़ में बाढ़ से नुकसान : एमपी के सीएम मोहन यादव ने 5 करोड़ रु और मदद भेजी… सीएम साय ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ में बस्तर के 4 जिले और सरगुजा के कुछ हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से मदद आई है। एमपी कि सीएम मोहन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ को लेकर 5 करोड़ रुपए और राहत सामग्री भेजी जा रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस मदद के लिए एमपी के सीएम के प्रति आभार जताया है।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है। पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुँचाएँ। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹5 करोड़ की राशि एवं आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है। इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

सीएम साय ने इस मदद के लिए सीएम यादव को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button