कर्नल साब के घर नोटों का पहाड़… सीबीआई छापे में घर से 2.40 करोड़ मिले

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शनिवार को 3 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल के घर पर सीबीआई ने छापा मारा तो नोटों का अंबार लगा था। सीबीआई की ओर से अधिकृत जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई। श्रीगंगानगर में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के घर पर तलाशी के दौरान रिश्वत के 3 लाख रुपये के साथ-साथ 2,23,000,00 रुपये नक़द राशि और 10,00,000 रुपये और जब्त किए गए हैं। नई दिल्ली में कर्नल दीपक कुमार शर्मा के कार्यालय में भी जाँच जारी है।
गिरफ़्तार लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा भारत सरकार के रक्षा उत्पादन विभाग में उप योजना अधिकारी हैं। उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली, सीओ, 16 इन्फैंट्री डिवीज़न ऑर्डनेंस यूनिट (डीओयू) श्रीगंगानगर में पदस्थ हैं। सीबीआई ने इनके तथा अन्य के ख़िलाफ़ एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर 19 दिसंबर को केस दर्ज किया। आपराधिक साजिश और रिश्वतखोरी आदि के इस केस में दुबई स्थित एक कंपनी भी शामिल है।सीबीआई के अनुसार विनोद कुमार ने उक्त कंपनी के इशारे पर लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को कथित तौर पर 18 दिसंबर को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी। बहरहाल, गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और विनोद कुमार को आज ही सीबीआई की ओर से अदालत में पेश किया गया। दोनों को अदालत ने 23 दिसम्बर तक रिमांड पर एजेंसी को सौंपा है।



