कांग्रेस में ब्लाक-जिलों से अधिकांश सिफारिशें प्रदेश कमेटी तक पहुंचीं… सचिन पायलट का प्रवास एक दिन टला, 26 की शाम से अंतिम मंथन
नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव के हर पद के उम्मीदवारों के नामों को 25 जनवरी से अंतिम विचार-विमर्श के स्तर पर पहुंचाने की तैयारी थी और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट इस मंथन के दौरान मौजूद रहनेवाले थे। लेकिन उनका प्रवास एक दिन टल गया है। अब वे रविवार, 26 जनवरी की शाम को रायपुर पहुंचने वाले हैं। तब तक प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठकें जारी रहेंगी और यथासंभव सूचियों को अंतिम निर्णय के लिए तैयार कर लिया जाएगा। पायलट की मौजूदगी में 26 जनवरी की रात से ही सूचियों को फाइनल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एक या दो दिन बाद उम्मीदवारों की सूचियां जारी होने लगेंगी। पार्टी के आला नेताओं की मानें तो 28 से 30 जनवरी से बीच नगरीय निकायों के उम्मीदवारों की सभी सूचियां जारी कर दी जाएंगी। इसकी एक वजह यह भी है कि 31 जनवरी को नामवापसी की प्रक्रिया का अंतिम दिन है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ब्लाक और जिलों से संभावित उम्मीदवारों की अनुशंसा मंगवाने का काम भाजपा से पहले शुरू कर दिया था। दो दिन पहले से ही प्रदेश कमेटी को संभावित उम्मीदवारों की सूची के सीलबंद लिफाफे मिलने शुरू हो गए। किस तरह के नाम संभावित उम्मीदवारों में रहेंगे, इसका क्राइटेरिया पार्टी ने तय कर रखा है। यह बात भी आ गई है कि चूंकि आरक्षण के मामले में ओबीसी का प्रतिनिधित्व कम हो गया है, इसलिए ओबीसी रिजर्व सीटों के साथ-साथ कुछ अनारक्षित पदों पर भी ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा जाना है। बताते हैं कि इस बारे में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की कोर टीम भी सहमत है। इसके अलावा उम्मीदवारों को लेकर अध्यक्ष बैज ने कुछ और दिशानिर्देश ब्लाक और जिला कमेटियों को भेजे थे। सूत्रों के अनुसार वहां से सूचियां इसी क्राइटेरिया के आधार पर पहुंच रही हैं। बताते हैं कि अनुशंसाओं में सिंगल नाम नहीं के बराबर हैं, ज्यादातर के लिए पैनल बने हुए हैं। इन्हें भी प्रदेश समिति शार्टलिस्ट कर रही है। 26 तारीख से शाम से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में अंतिम मंथन शुरू हो जाएगा। भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की ओर से सूचियां जारी करने का सिलसिला 27 को देर रात या 28 जनवरी को सुबह से शुरू हो जाएगा।