आज की खबर

छत्तीसगढ़ के 25 लाख से ज़्यादा किसानों को 2 अगस्त को सम्मान निधि की 20 वीं किस्त… पीएम मोदी 553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे खातों में… इस मौके पर पीएम किसान दिवस समारोह- रामविचार नेताम

छत्तीसगढ़ के 25 लाख 47 हज़ार किसानों के लिए 2 अगस्त बहुत अहम दिन होगा, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी करेंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री तथा वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने गुरुवार को भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस अवसर पर प्रदेश में पीएम किसान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान निधि के तौर पर प्रदेश के किसानो के बैंक खातों में 553 करोड़ 34 लाख रुपए ट्रांसफर होंगे। मंत्री रामविचार ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

14. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथों किसानों को आगामी 02 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी की जाएगी।

मंत्री रामविचार ने मीडिया को बताया कि फरवरी 2019 से 20वीं किश्त को मिलाकर अब तक इस योजना के माध्यम से किसानों को भुगतान राशि कुल 9765 करोड़ 26 लाख रुपये हो जाएगी। इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत राज्य शासन ने दो लाख 34 हजार वन पट्टाधारी किसान एवं 32 हजार 500 विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी योजना में पंजीयन कर लाभान्वित किया जा रहा है।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने की नीति हो, सिंचाई कर माफ करना हो या किसानों को बकाया बोनस देना हो। इन कार्यों को प्राथमिकता में रखा गया। साय सरकार ने  मोदी की गारंटी में किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वायदा किया था, जिसे जिसे बीते दो खरीफ वर्षों में निभाया है। पिछली बार 149 लाख टन से अधिक धान खरीदी कर नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह, साय सरकार ने किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने की गारंटी दी थी। शपथ ग्रहण के पखवाड़ेभर के भीतर ही सरकार ने प्रदेश के 13 लाख किसानों के खातों में 3716 करोड़ रुपये बोनस की राशि अंतरित की।

मंत्री रामविचार ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश की कई जनहितकारी योजनाओं का ब्योरा रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।कृषि के साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए ड्रोन दीदी योजना लागू की गई। किसानों को परम्परागत कृषि के अलावा दलहन-तिलहन, मोटे अनाज (मिलेट्स), सब्जियों, फल, डेयरी जैसे कृषि और उनसे जुड़े अन्य क्षेत्रों में किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मंत्री रामविचार नेताम ने सीएम विष्णु देव साय की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल पर वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में दो लाख 75 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button