आज की खबर

ईद-मिलादुन्नबी की खुशियों से शहर सराबोर… खुशनुमा सजावट के साथ मिलाद-नातख्वानी का दौर… सुबह जुलूस में उमड़ी भारी भीड़

पैगंबर हजरत मोहम्मद (स अ व) के जन्मदिन के मुबारक मौके पर राजधानी रायपुर के मुस्लिम समाज ने जश्ने ईद-मिलादुन्नबी पूरी शानो-शौकत के साथ मनाया। जश्न की शुरुआत गुरुवार की रात से शुरू हो गई। शहर के कई इलाकों में सजावट की गई। मौदहापारा में भव्य सजावट के कारण शहरभर के मुस्लिम पहुंचे और रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान शहर में जगह-जगह नातख्वानी तथा मिलाद गूंजती रही तथा बड़ी संख्या में लोग इबादत में मशगूल रहे। सुबह लगभग 5 बजे घरों से लेकर सार्वजनिक स्थानों में फातेहा दिलवाई गई। इसके बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी के नेतृत्व में जश्ने ईद मिलादुन्नबी-1500 साल के उपलक्ष्य में विशाल जुलूस सुबह 8 बजे महबूबिया चौक, बैजनाथपारा से निकला। जुलूस मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, आज़ाद चौक, सदर बाज़ार, सिती कोतवाली होकर सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुंचा। जुलूस के समापन पर कारी इमरान साहब ने तिलावते-कलाम पाक की। जश्ने ईद-मिलादुन्नबी पर किछौछा शरीफ से हज़रत सैय्यद अहमद अशरफ साहब रायपुर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने पैगंबरे-इस्लाम की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि मुस्लिमों को हुजूर की सुन्नत पर अमल के साथ-साथ उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। जुलूस के समापन पर परचम कुशाई हुई तथा छत्तीसगढ़ में अमन-चैन और खुशहाली की दुवाएं की गईं।

जूलूस में शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डा. सलीम राज, हाजी शफीक अहमद फुग्गा भाई, हाजी शेख नाज़िमुद्दीन, पूर्व मेयर एजाज ढेबर, पार्षद शेख मुशीर, मोहम्मद मुख्तार अशरफी, रमीज अशरफ, जावेद रज़ा, इरफान सुल्तान, बदरुद्दीन खोखर, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, इक़बाल शरीफ, साबिउद्दीन अहमद , फहीम अंसारी, अमीन खान, अज्जू खान, इरफान जिलानी तथा गुड्डा सेठी समेत मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोग तथा बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button