आज की खबर

सीएम साय से सीधे मिलकर उन्हें बताइये अपनी समस्या… जनदर्शन कल सीएम हाउस में… समय सुबह 11 से 1 बजे तक

आम लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को जानने और हल करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे अब तक सैकड़ों लोगों की दिक्कतें दूर हुई हैं। जनदर्शन कार्यक्रम सीएम हाउस में गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी लोग नियमानुसार शामिल होकर सीएम साय को सीधे अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं। जनदर्शन में सीएम साय से उनके निवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुलाकात हो सकती है। इस मौके पर सीएम के सचिव आईएएस पी दयानंद और आईपीएस राहुल भगत भी सीएम सचिवालय के अन्य अफसर-कर्मचारियों के साथ मौजूद होंगे, जो सीएम साय के निर्देश पर लोगों के आवेदनों के तुरंत निराकरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

सीएम साय का जनदर्शन कार्यक्रम कुछ अलग तरह का है। वे लोगों से सिर्फ आवेदन ही नहीं लेते हैं, बल्कि उनकी पूरी बातों को भी सुनते हैं। यही वजह है कि सीएम जनदर्शन में समस्याएं लेकर जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जनदर्शन में जो भी आवेदन सीएम ले रहे हैं, उनके निराकरण और फालोअप के लिए सीएम ने व्यापक सिस्टम बना रखा है। यही नहीं, जिन लोगों की समस्याएं उन्हें गंभीर लगती है, त्वरित निराकरण के लिए वे मौके से ही संबंधित अफसरों को फोन पर निर्देश देते हैं। इसी तरह, जनदर्शन में आए आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया का औचक निरीक्षण भी करवाते हैं, ताकि पेंडेंसी न बनी रहे। सीएम सचिवालय के अफसरों का मानना है कि जनदर्शन में आने वाले आवेदनों का निराकरण गुड गवर्नेंस सिस्टम से किया जा रहा है, ताकि लोगों का सुशासन पर भरोसा बरकरार रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button