आज की खबर

मेयर ढेबर के भतीजे पर मारपीट-धमकी का केस, नए कानून में अरेस्ट कर जेल भेजा

रायपुर पुलिस ने रेस्तरां में मारपीट के मामले में महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। शोएब को दफा 151 के तहत कोर्ट में पेश किया गया है। इसी दौरान शोएब और उसके दोस्तों अनस मेमन और अतीक मेमन के खिलाफ वीआईपी रोड की  होटल शीतल के सामने बुधवार रात 10 बजे बीएमडब्लू कार से एक युवक को उतारकर पीटने तथा थाने से मुचलके पर छूटने के बाद फिर वहीं जाकर रिपोर्ट करनेवालों तथा गवाहों के धमकाने की एफआईआर तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई। इस केस में शोएब और साथियों को नए कानून की धारा 170, 125 135 (1) के तहत अरेस्ट कर एसडीएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

सिटी एसपी लखन पटले ने बताया कि शोएब ढेबर का नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब यूपी एसटीएफ नकली होलोग्राम मामले में उसके पिता अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पहुंची थी और शोएब तथा साथियों की यूपी एसटीएफ से जेल परिसर और सिविल लाइंस थाने में धक्का-मुक्की हो गई थी। यूपी एसटीएफ की ओर से इस मामले में सिविल लाइंस थाने में कंप्लेंट दर्ज की गई थी। तब शोएब की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बुधवार को रेस्तरां में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस शोएब को हिरासत में लेकर थाने आ गई थी। इसी मामले में उसके तथा बाद में उसके दोनों साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर दंडाधिकारी की कोर्ट में पेश कर दिया गया। मजिस्ट्रेट ने शोएब और साथियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। शोएब की गिरफ्तारी की खबर के बाद काफी संख्या में युवक भी तहसील कार्यालय में पहुंचे हुए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button