आज की खबर

राजधानी की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल… एसएसपी डा. लालउमेद ने दर्जनभर थानों के टीआई बदले… 17 इंस्पेक्टर प्रभावित, देखिए लिस्ट

एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बुधवार को राजधानी की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने रायपुर शहर के दर्जनभर थानों के टीआई बदल दिए हैं। अधिकांश को रायपुर में एक थाने से हटाकर दूसरे थाने में भेजा गया है। कुछ को अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। राजधानी में कानून-व्यवस्था तथा अपराध की रोकथाम के नजरिए से यह फेरबदल किया गया है। सूत्रों के अनुसार एसएसपी डा. लालउमेद ने यह  बदलाव रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया है। बदलाव से पहले सभी इंस्पेक्टरों का फीडबैक लिया गया है, ताकि चेंज पारदर्शी रहे। इस फेरबदल में रायपुर लाइन के आरआई भी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा टिकरापारा, खम्हारडीह, तेलीबांधा, खमतराई, डीडीनगर, विधानसभा, गंज थाना, राजेंद्र नगर, आजाद चौक, मंदिरहसौद और सरस्वतीनगर थानों में टीआई बदले गए हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी तथा आरआई के साथ-साथ अजाक थाने में भी नए टीआई बैठाए गए हैं।

रायपुर पुलिस के 17 इंस्पेक्टर इधर से उधर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button