आज की खबर

राजेश मूणत के नेतृत्व में कल शाम भारतमाता की महाआरती का आयोजन… गुढ़ियारी में शाम 6 बजे होगी महाआरती, इस बार और भव्य स्वरूप

रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर भारत माता की महाआरती का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। महाआरती का आयोजन 14 अगस्त, गुरुवार को शाम 6 बजे गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक पर होगा। इसके उपरांत मूणत स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर जाएंगे, जहाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

भारतमाता की महा आरती के विषय में पूर्व मंत्री मूणत ने बताया कि आयोजन भावपूर्ण और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होगा। इस आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, अखंडता व तिरंगे के सम्मान को जन-जन तक पहुँचाना है। राजेश मूणत ने सभी राष्ट्रप्रेमी नागरिकों से  आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस दिव्य आरती में  उपस्थित हों और भारत माता को नमन करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button