आज की खबर

टाटीबंध से कुम्हारी पुल तक भारी भीड़ के कारण एनएच बंद… दुर्ग-नांदगांव जाने वालों के लिए महादेवघाट-अमलेश्वर मार्ग बेहतर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर टाटीबंध के इस्कान मंदिर में शनिवार को शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई है। भीड़ आधी रात के बाद तक रहेगी। इसकी वजह से रायपुर से टाटीबंध होकर दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव जाने वालों का निकल पाना मुश्किल है। सड़क रात 8 बजे से ही बंद है और 12 बजे तक यहां से गाड़ियां नहीं निकल पाने की संभावना है। इस वजह से डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाले टाटीबंध के बजाय महादेवघाट और अमलेश्वर होकर मोतीपुर से दुर्ग की ओर जाएं। हालांकि दुर्ग से रायपुर आने वालों के लिए एडवायजरी नहीं है, लेकिन एक तरफ की सड़क पर लोकल ट्रैफिक इतना अधिक है कि दुर्ग की ओर से शहर आने वाली गाड़ियों का कुम्हारी से टाटीबंध क्रास करना मुश्किल है और लंबा जाम लग रहा है। इसलिए दुर्ग से आने वालों को भी वहां पर पुलिस बता रही है कि रायपुर आने के लिए पाटन-अमलेश्वर से महादेवघाट का रास्ता चुनें। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि रात 12 बजे के  बाद ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button