शराब स्कैम: साय सरकार का आबकारी अफसरों पर कड़ा एक्शन… 12 एसी, 5 डीसी और 5 डीईओ सस्पेंड… घोटाले के चालान में इन अफसरों का नाम

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में ईओडब्लू की ओर से विशेष अदालत में चालान पेश होने के बाद साय सरकार ने आबकारी विभाग के 22 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इन अफसरों की स्कैम में किसी न किसी भूमिका में नाम आया है। सस्पेंड किए गए अफसरों में 12 सहायक आयुक्त (एसी), पाँच उपायुक्त (डीसी) और पाँच जिला आबकारी अधिकारी हैं।
जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया हैं, उनमे चालान के साथ कोर्ट में पेश हो रहे आबकारी अफसरों में गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, राजेश जयसवाल, एलएल ध्रुव, जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी, मंजू कसेर शामिल हैं। सस्पेंड अफसरों में एक आईएएस अफसर के पति हैं।