आज की खबर

शराब स्कैमः पूर्व आबकारी मंत्री तथा विधायक कवासी लखमा गिरफ्तार… ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी… बेटे हरीश को भी देखा गया कोर्ट परिसर में

छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब स्कैम की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री तथा कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने लखमा पर आबकारी मंत्री रहते हुए कथित तौर पर घोटाले के 50 लाख रुपए हर महीने लेने के आरोप में एफआईआर कर रखी है। लखमा को शाम करीब 5 बजे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने कवासी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया है। रिमांड पर बहस चल रही है। कवासी लखमा के बेटे तथा सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को भी गिरफ्तार करने की चर्चा है। उन्हें ईडी के कुछ अफसर अपने दफ्तर के बाहर लेकर निकले थे। कोर्ट परिसर में हरीश को भी देखा गया है, लेकिन गिरफ्तारी की पुष्टि होना बाकी है।

कोर्ट में पेश करते समय मीडिया ने कवासी लखमा से बातचीत की कोशिश की। लखमा को यह कहते हुए सुना गया कि गरीब आदमी को फंसाया जा रहा है। हालांकि ईडी की टीम उन्हें तेजी से कोर्ट के भीतर ले गई। लखमा विशेष कोर्ट के भीतर हैं और शाम साढ़े 5 बजे तक ईडी के रिमांड के आवेदन पर जिरह चल रही है। लखमा को ईडी ने तीसरी बार बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ बुलाया था। लेकिन लखमा सीए को लेकर नहीं आए और कहा कि उनके सीए विशाखापट्नम में रहते हैं और फिलहाल बीमार चल रहे हैं। ईडी दफ्तर में दाखिल होने से पहले लखमा ने कहा था कि ईडी वाले बयान के लिए कई बार बुलाते हैं, फिर छोड़ते हैं। यह बात अलग है कि लखमा को आज नहीं छोड़ा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button