आज की खबर

शराब स्कैमः कांग्रेस विधायक लखमा और बेटे हरीश तीसरी बार बयान के लिए पहुंचे ईडी दफ्तर… बड़े एक्शन की चर्चा लेकिन कोर्ट में पेश नहीं होने से संशय भी

पूर्व आबकारी मंत्री तथा मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश बुधवार को सुबह 11 बजे तीसरी बार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में बयान देने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा दो और लोग भी हैं। पूछताछ के दौरान दोपहर करीब 3 बजे से ईडी आफिस के सामने यह चर्चाएं फैलने लगी हैं कि कवासी लखमा और हरीश कवासी के खिलाफ शराब स्कैम में कोई कार्रवाई की जा सकती है। इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं है। शाम 4 बजे कुछ फोर्स रायपुर जिला कचहरी परिसर में पहुंची है। ईडी के एक-दो वकील भी सक्रिय नजर आए हैं। लेकिन यह भी लगभग रूटीन है, जिससे कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। कुछ लोगों का दावा है कि दोनों को भीतर ईडी ने गिरफ्तार किया है। पर यह दावा भी तभी सही हो सकता है, जब ईडी इन्हें कोर्ट में पेश करे। ईडी शाम 5 या 6 बजे भी आरोपियों को कोर्ट लेकर आती है। इसमें भी ज्यादा वक्त बचा नहीं है। इसलिए फिलहाल यह कहा जा सकता है कि गिरफ्तारी की चर्चाएं तो हैं, लेकिन अब तक कोई पुष्टिकारक गतिविधि नजर नहीं आई है।

ईडी की ओर से पूर्व में भी लखमा के खिलाफ कड़े एक्शन से संकेत मिल चुके हैं। कवासी लखमा को ईडी इससे पहले दो बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है और उन्हें 10-10 घंटे में छोड़ा गया है। कार्रवाई की चर्चाएं तभी से हैं, क्योंकि ईडी की शराब स्कैम वाली एफआईआर में कवासी लखमा नामजद आरोपी बनाए गए हैं। केस डायरी में ईडी ने उनके बारे में लिखा है कि आबकारी विभाग से उन्हें हर महीने 35 से 50 लाख रुपए तक मिल रहे थे। हालांकि कवासी इस आरोप का कड़ा खंडन कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि मैं एक रुपया भी नहीं जानता। उनके पढ़ा-लिखे होने के बयान को लेकर भी ईडी बहुत एक्टिव है, इसलिए इस दफा कवासी को जानकार लोगों के साथ ही बुलाया गया है। इस बारे में अगले दो-तीन घंटे में जो भी गतिविधि होगी, उस हिसाब से खबर अपडेट की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button