पीएससी की तरह भ्रष्टाचार के हर रास्ते एक-एक कर बंद कर देंगे… अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र रायगढ़ में सीएम साय का ऐलान… 67 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन भी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र रायगढ़ से भ्रष्टाचार पर फिर वार किया है। उन्होंने कहा कि पीएससी स्कैम की सीबीआई से जांच चल रही है। हमारी सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन है। भ्रष्टाचार के सभी रास्ते एक-एक कर बंद किए जा रहे हैं। सुशासन हमारा संकल्प है और उस पर काम कर रहे हैं। सीएम साय ने रायगढ़ के खरसिया इलाके में करीब 67 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा बाईपास रोड, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल को मिलाकर 10 करोड़ रुपए के कार्यों की घोषणा भी की है। सीएम साय अपने भाषण में रायगढ़ को लेकर इमोशनल हो गए और कहा कि इस क्षेत्र से उनका 20 वर्षों का पारिवारिक संबंध रहा है।
सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकायों में मिली जीत भाजपा के अटल विश्वासपत्र के कारण हुई है। इसी के तहत शहरी इलाकों में अब तक लगभग 8 हजार करोड़ रुपए के काम मंजूर किए जा चुके हैं। एक-एक घोषणा को पूरा किया जा रहा है। पीएम मोदी की अधिकांश गारंटियां छत्तीसगढ़ में पूरी कर दी गई हैं। प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। पीएम आवास योजना में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों से खरीदी मूल्य 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मज़दूरों को प्रति वर्ष 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। सीएम साय ने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के रूप में 1460 पंचायतों में सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। यहां न केवल पैसों का लेन-देन संभव है, बल्कि आय, भूमि, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं भी गांव में ही उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि रजत जयंती वर्ष के दौरान 4000 पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोले जाएंगे। समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में पिछले 20 महीनों में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है।