आज की खबर

Late night News: स्कूल शिक्षा में थोक प्रमोशन… साय सरकार ने 1227 लेक्चरर्स को किया प्रमोट… सभी की नई पोस्टिंग काउंसलिंग के बाद

विष्णु देव साय के निर्देशों पर राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को देर शाम विभिन्न विषयों के 1227 लेक्चरर्स (टी संवर्ग) के प्रमोशन आदेश जारी किए हैं। इनकी पदस्थापना काउंसिलिंग से की जाएगी। इन विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और वाणिज्य जैसे मुख्य विषय शामिल हैं। बता दें कि एक वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग दने जिला एवं संभाग स्तर पर लगभग 7000 टीचर्स का प्रमोशन किया है। यही नहीं, 2621 सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) की सीधी भर्ती भी काउंसिलिंग से की गई, ताकि स्कूलों में प्रयोगात्मक शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके।

साय सरकार ने पिछली 30  अप्रैल को लगभग 2900 प्राचार्यों के पदोन्नति आदेश जारी किए थे। आने वाले दिनों में पदोन्नत टी संवर्ग के प्राचार्यों की पदस्थापना भी काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और स्थान-आवश्यकता के आधार पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। अफसरों के मुताबिक ई-संवर्ग के प्राचार्यों का प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है। इन पर फैसला न्यायालय के निर्णयानुसार लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button