आज की खबर

देशी-विदेशी गर्ल्स का बड़ा रैकेट फूटा… तेलीबाँधा- सरस्वतीनगर के होटल में इनका स्टे… एप के ज़रिए सप्लाई, रायपुर से 11 गिरफ़्तार

वीआईपी रोड हादसे में उज़्बेक युवती के मिलने के बाद सेक्स रैकेट की आशंका की जांच कर रही रायपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को मिली उज़्बेक युवती ही नहीं, बल्कि यह रैकेट विदेश तथा अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर तेलीबाँधा और सरस्वतीनगर के कुछ होटलों में रुकवाता था। फिर एक एप के ज़रिए इन लड़कियों को भेजा जाता था। यह गिरोह विदेशी लड़कियों के लिए एक दिन के 27 हज़ार रुपए तथा इंडियन लड़कियों के लिए 15 हज़ार तक कस्टमर से वसूल रहा था। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट को पश्चिम बंगाल का जुगल कुमार रायपुर में ऑपरेट कर रहा था। वीआईपी रोड हादसे में उज़्बेक युवती का वीडियो आते ही बंगाल भाग निकला था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सेक्स रैकेट के केस में पुलिस ने जुगल कुमार, रवि ठाकरे एवं जागेन्द्र उके उर्फ मोहन को मुख्य आरोपी बनाते हुए केस रजिस्टर किया है।

रैकेट चलाने के आरोप में जिन 11 युवकों की गिरफ्तारी की गई है, सभी रायपुर और एक कवर्धा का रहनेवाला है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि locanto app के ज़रिए कस्टमर को लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रायपुर के अलग अलग हिस्सों से बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक एवं दुर्गेश पनागर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और ब्रजेश साहा को रिमांड पर ले लिया गया। इस सेक्स रैकेट की जाँच में तेलीबाँधा और सरस्वती नगर पुलिस के साथ एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच को भी लगाया है। अभी कुछ और खुलासे बाक़ी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button