बालको में राख फ़िल्टर प्लांट का बड़ा हिस्सा गिरा… मज़दूर अलर्ट थे इसलिए सुरक्षित, बड़ा हादसा टला

कोरबा के बालको एल्यूमिनियम प्लांट शुक्रवार को दोपहर बड़ा हादसा टल गया एल। प्लांट परिसर में राख फिल्टर भरभराकर गिरा। गनीमत रही की नीचे मज़दूर अलर्ट थे और हादसे के पहले निकल गए। जानकारों ने बताया कि गिरा स्ट्रक्चर केवल 20 साल पुराना ही था। जानकारी के मुताबिक राख फ़िल्टर का यह पोरशन 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था।
इस हादसे से एक बार फिर से प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।बालको प्लांट में इससे पहले भी चिमनी गिर चुकी है। उस हादसे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन ने उस हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया। कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया कि दबाव में श्रम विभाग खानापूर्ति कर रहा है। संयंत्रों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से श्रमिकों की जान जोखिम में है।