आज की खबर

तेलंगाना का बड़ा नक्सली भास्कर बीजापुर में ढेर… वहाँ की स्टेट कमेटी का मेम्बर, नेशनल पार्क में ही मुठभेड़

बीजापुर से लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में बड़े नक्सली कमांडर के मार गिराए जाने की खबर आ रही है। नेशनल पार्क के जिस इलाके में फोर्स ने गुरुवार को सेंट्रल कमेटी मेम्बर सुधाकर को मारा था, उसी इलाके में शुक्रवार को सुबह तेलंगाना स्टेट कमेटी मेम्बर आदेलु उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया है। उसकी एके 47 शव के पास ही मिली है। उसकी पत्नी तथा नक्सली कमांडर अनिता भी साथ थी, पर उसका पता नहीं चला है।

मारा गया नक्सली भास्कर तेलंगाना की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था। उसपर सब मिलाकर एक 50 लाख रुपए से ऊपर इनाम बताया गया है। भास्कर माओवादियों की महत्वपूर्ण आदिलाबाद ज़िला कमेटी का सचिव था और ख़ूँख़ार नक्सली माना जाता रहा। नेशनल पार्क इलाके में कल से चल रही सर्चिंग के लिए डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा जवानों का सामना शुक्रवार को नक्सलियों से फिर हो गया था। करीब तीन घंटे की गोलीबारी के बाद सर्चिंग में आदेलु उर्फ भास्कर का शव मिला और पहचान भी हो गई, ऐसा सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button