आज की खबर

सड़क पर मवेशी छोड़नेवालों पर दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन… 36 लोग 50-50 हजार रुपए से बाउंडओवर… दोबारा पकड़े गए तो फंसेंगे मुश्किल में

बरसात के मौसम में छत्तीसगढ़ की हर सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहने लगा है। इनमें आवारा के साथ ऐसे भी मवेशी हैं, जिन्हें लोग चरने के लिए खुला छोड़ देते हैं। ऐसे ही मवेशियों के कारण हादसों को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने इनके मालिकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसे मवेशियों के 36 मालिकों को 50-50 हजार रुपए से बाउंडओवर कर दिया गया है। इन लोगों के मवेशी अगर दोबारा सड़कों पर पकड़े गए तो कानूनी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं।

बारिश के मौसम में रात में मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों की मौजूदगी हादसे का खतरे का बड़ा कारण है। खासकर तब, जबकि लाइट न हो और मवेशी डार्क कलर वाले हों। ये सड़कों पर नजर नहीं आते और जब दिखते हैं, तब तक या तो गाड़ियां इनसे टकरा जाती हैं, या इन्हें बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाती हैं। प्रदेश के तकरीबन हर जिले में सड़कों पर ऐसे हादसे हो रहे हैं। एक अहम बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने भी इन मवेशियों की रोकथाम के लिए चार विभागों को कोआर्डिनेट करने के निर्देश दिए थे, जिनमें पुलिस भी शामिल है। इस दिशा में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मवेशी मालिकों के खिलाफ नए कानून यानी बीएनएस में लोक न्यूसेंस की धारा 152 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है, जिसमें लापरवाह लोगों को बाउंडओवर किया जा रहा है। यह कार्रवाई अगले कुछ दिन तक जारी रहनेवाली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button