आज की खबर

जमीन के काम बुधवार तक नहीं होंगे, प्रमाणपत्र भी नहीं बन पाएंगे… तहसीलदार-नायब तहसीलदार 3 दिन हड़ताल पर, कई सरकारी काम ठप

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अगले तीन दिन यानी बुधवार तक जमीन संबंधी कोई भी काम जैसे सीमांकन, बटांकन, डायवर्सन वगैरह नहीं होंगे। इसी तरह, बुधवार तक ही आय, मूल निवास और जाति समेत किसी तरह के प्रमाणपत्र भी जारी नहीं किए जाएंगे। जिन लोगों को तहसील दफ्तर में इस तरह का कोई भी काम है, वे बुधवार तक नहीं जाएं तो अच्छा है, क्योंकि प्रदेेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल 30 जुलाई तक चलेगी और तब तक ऐसे काम बंद ही रहेंगे।

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल राजस्व से लेकर खेती-किसानी जैसे कई कार्यों को सीधे प्रभावित कर रही है। इस हड़ताल पर शासन के स्टैंड का पता नहीं चला है। यह हड़ताल कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर पर की गई है। संघ ने 18 जुलाई को ज्ञापन देकर आगाह किया था कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 28 से 30 जुलाई तक तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर चले जाएंगे। यह मांगें संसाधनों की कमी, मानवीय संसाधन, तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा, शासकीय वाहन एवं प्रशासनिक सहयोग की कमी जैसे मुद्दों से जुड़ी हैं। संघ ने कहा है कि लंबे समय से प्रदेश के राजस्व अफसरों की मांग पूरी नहीं की जा रही है। इन समस्याओं से लगातार अवगत करवाया गया है, लेकिन अनदेखी की जा रही है। इसलिए विवश होकर तहसीलदार-नायब तहसीलदार हड़ताल पर गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button