आज की खबर

पूर्व सीएम का करीबी, तंत्र-मंत्र के लिए चर्चित केके श्रीवास्तव कस्टडी में… सालभर से फरार, रायपुर ईओडब्लू ने भोपाल के होटल में दबोचा

राजधानी में दर्ज 15 करोड़ रुपए के फ्रॉड के केस में आरोपी तथा एक साल से फरार केके श्रीवास्तव रविवार को सुबह छत्तीसगढ़ के ईओडब्लू के हत्थे चढ़ गया। एजेंसी ने उसे भोपाल के होटल एमराल्ड में पकड़ा और हिरासत में लिया है। केके पूरे सीएम भूपेश बघेल का करीबी माने जाने की वजह से बेहद प्रभावशाली रहा और रायपुर से बिलासपुर तक तूती बोली। केके तंत्र-मंत्र के लिए भी फेमस रहा। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले केके ने दिल्ली के रावत एसोसिएट्स से चुनाव के बाद स्मार्ट सिटी में काम दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए लिए थे। चुनाव में सरकार बदली और केके किसी तरह का काम दिलवाने की स्थिति में ही नहीं बचा। कंपनी ने फ्रॉड की एफआईआर करवाई तो केके बिलासपुर से फरार हो गया और अब जाकर पकड़ा। हिरासत में लिए जाने के बाद अब केके से शराब घोटाला, कोल लेवी घोटाला और अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा सकती है।हिरासत में लेने के बाद eow और पुलिस की टीम भोपाल से उसे लेकर रायपुर के लिए निकल चुकी है।

 

केके श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ रावत एसोसिएट्स ने शिकायत की थी कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी से 7 अलग-अलग बैंक खातों में 15 करोड़ रुपये जमा करवाए गए थे। हाइवे कंस्ट्रक्शन और सरकारी ठेके निर्माण से जुड़ी काम करती है। शिकायत में यह भी कहा गया था कि कंपनी के डायरेक्टर से 2023 में आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन ने केके से करवाई थी। ईडी मुंबई-दिल्ली में फर्जी बैंक खातों में जमा किए गए 600 करोड़ रुपए के सोर्स की 🫆 जांच कर रही है, जिसने केके को ही प्राइम सस्पेक्ट बताया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button