आज की खबर

सीएम के काफिले में व्यवधान पर कवर्धा पुलिस की सफाई… सुरक्षा में कोई चूक नहीं, अचानक कार्यक्रम तय होने से बनी स्थिति

गलत ढंग से पार्क कार के कारण सीएम विष्णुदेव साय के काफिले के 10 मिनट रुकने और कार नहीं हटने के कारण वापस लौटने की घटना पर कवर्धा पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। कवर्धा पुलिस ने साफ किया कि सीएम साय की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है। दरअसल विवाह समारोह में परिजनों ने सीएम से अनुरोध किया कि बारात स्थल जाकर वर को आशीर्वाद दें। सीएम साय ने अनुरोध स्वीकार कर लिया। यह सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल नहीं था। सीएम के काफिले के बारात स्थल रवाना होते समय कवर्धा पुलिस तथा सीएम सिक्योरिटी के वार्नर वाहन ने रास्ते की जांच की। तब पता चला कि एक कार इस तरह से पार्क की गई है कि काफिला वहां से निकल नहीं सकता। कार नहीं हटी, इसलिए बारात स्थल जाने का अचानक बना कार्यक्रम रद्द किया गया और काफिले को उसी मार्ग से वापस कवर्धा लाया गया, जो पहले से तय था। बता दें कि कवर्धा डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है और वे सीएम के साथ थे। इसलिए यह मामला राजधानी समेत प्रदेश में हाईलाइट हो गया था।

कवर्धा पुलिस और सीएम सिक्योरिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीएम साय का बारात स्थल जाने का कार्यक्रम स्थगित किया गया था। यह पूरा घटनाक्रम मुख्य रूप से पूर्व निर्धारित रूट से हटकर अचानक कार्यक्रम बनने के कारण निर्मित हुआ। जिला पुलिस और सीएम सिक्योरिटी की टीम ने तत्काल स्थिति का आंकलन किया और सुनिश्चित किया कि सीएम साय की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो। कवर्धा पुलिस और सीएम सिक्योरिटी ने कहा कि यह घटना सुरक्षा में चूक का मामला नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button