आज की खबर

जिंदल ग्रुप तमनार हिंसा के बाद जनसुनवाई से पीछे हटा… यह 8 जनवरी को होनी थी पर अब नहीं

जिंदल समूह तमनार हिंसा के बाद कोयला खदान के लिए जनसुनवाई करवाने से पीछे हट गया है। जिंदल कंपनी की ओर से मीडिया को जारी चिट्ठी में ऐसा कहा गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वे ग्रामीणों के समर्थन के बिना कोयला खदान के लिए जनसुनवाई के पक्ष में नहीं है।

बता दें कि तमनार क्षेत्र के गारे पेल्मा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, जो शनिवार को हिंसक हो गया था। हिंसा में पुलिस समेत दर्जनभर से ज़्यादा लोग घायल हुए। लगातार बढ़ते जनविरोध और हिंसक घटनाओं के बाद जिंदल पावर लिमिटेड ने बड़ा फैसला लेते हुए जनसुनवाई से जुड़ा अपना आवेदन वापस लिया है।

कंपनी की ओर से जारी चिट्ठी के अनुसार जिंदल पावर ने 8 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित जनसुनवाई के लिए दिया गया आवेदन औपचारिक रूप से वापस कर दिया है। बताया गया है कि रायगढ़ कलेक्टर द्वारा 28 दिसंबर 2025 को जनसुनवाई निरस्त किए जाने के संबंध में भेजे गए पत्र के बाद कंपनी ने परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए यह कदम उठाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button