आज की खबर

रक्षाबंधन पर एक हेलमेट भाई के नाम… जांजगीर पुलिस ने 1124 हेलमेट फ्री बांटे… क्या रायपुर-प्रदेश में भी इसे फालो करे पुलिस?

दोपहिया गाड़ी चलाने वालों की सुरक्षा के लिए पुलिस बरसों से हेलमेट पर फोकस करती रही है। प्रदेश के हर जिले में अलग-अलग स्टाइल से हेलमेट के अभियान चलते हैं। सारे अभियान लगभग ऐसे ही रहते हैं कि हेलमेट खरीदने में आम लोगों के हजार-बारह सौ रुपए खर्च हो जाएं। अभियान भी चले और लोगों के पैसे खर्च न हो, इसके लिए जांजगीर पुलिस ने एक नई पहल की है। रक्षाबंधन पर पुलिस ने वहां दोपहिया चलाने वालों में 1124 हेलमेट सड़क पर इस हिदायत के साथ मुफ्त बांट दिए कि जब भी बाइक-स्कूटर पर घर से निकलें, हेलमेट जरूर लगाएं। इस अभियान की खासी चर्चा है और यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या रायपुर समेत प्रदेशभर में पुलिस को हेलमेट मुफ्त बांटने का अभियान अपने स्तर पर चलाना चाहिए, ताकि जागरुकता भी फैले और कम से कम उन लोगों के पैसे बच जाएं, जिनका हेलमेट खरीदने से महीने का बजट बिगड़ जाता है।

जांजगीर एसपी विजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने मुफ्त हेलमेट बांटने के लिए आपरेशन उपहार चलाया और हेलमेट बांटने का एक सिस्टम भी तय किया। यह सिस्टम कुछ ऐसा था कि चांपा पेट्रोल पंप संघ, पूरे जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी और औद्योगिक संगठन तथा जनसहयोग से पुलिस ने हेलमेट हासिल किए। इन्हें निशुल्क बांटने की मुहिम एएसपी ट्रैफिक उदयन बेहार तथा एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में चलाई गई। जिले के हर थाना और चौकी क्षेत्र में सड़कों पर बिना हेलमेट लोगों को निशुल्क हेलमेट बांटे जाने और इसका बाकायदा रिकार्ड मेंटेन किए जाने की सूचना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button