राजेश मूणत की बड़ी पहल, लगाएंगे जनचौपाल… हर वार्ड में आम लोगों से सीधी बात, तुरंत समाधान… अफसर भी रहेंगे मौके पर, शुरुआत हीरापुर से

रायपुर पश्चिम के वरिष्ठ भाजपा विधायक और तीन बार के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र में बड़ी पहल करने जा रहे हैं। हर वार्ड में वहां के लोगों से सामने-सामने बात, उनकी जरूरतों और समस्याओं को लेकर सीधा संवाद और यथासंभव तुरंत समाधान के लिए विधायक मूणत ने अपने क्षेत्र के वार्डों में जनचौपाल लगाने की घोषणा कर दी है। पहली जनचौपाल 10 जुलाई को हीरापुर में लगेगी। इसके पहले चरण में चार दिन में आधा दर्जन से ज़्यादा वार्डों में राजेश मूणत जनचौपाल में उपस्थित रहेंगे और लोगो से सीधे बात करेंगे। जनचौपाल का उद्देश्य यही है कि लोग अपने क्षेत्र का जिस तरह विकास चाहते हैं, वे बताएं ताकि विधायक मूणत संबंधित क्षेत्र में वहां के लोगों की ज़रूरत के अनुसार काम करवा सकें। दूसरा, छोटी समस्याओं का निराकरण जनचौपाल में ही हो जाए, लोगों को ऐसी समस्याओं के लिए नहीं भटकना पड़े, जिसका समाधान तुरंत किया जा सकता हो।
जनचौपाल कब-कहां, 14 जुलाई तक का शेड्यूल
10 जुलाई, शाम 4 बजे – वीर सावरकर वार्ड, हीरापुर, पार्षद कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन
11 जुलाई, शाम 4 बजे – माधवराव सप्रे वार्ड, रायपुरा, पार्षद कार्यालय
12 जुलाई, दोपहर 12 बजे – वीर शिवाजी वार्ड, शीतला मंदिर प्रांगण
12 जुलाई, शाम 4 बजे – ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, डंगनिया स्कूल प्रांगण
13 जुलाई, दोपहर 12 बजे – संत रविदास वार्ड, सरोना, पार्षद कार्यालय
14 जुलाई, शाम 4 बजे – ठक्कर बापा वार्ड, गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी।
मूणत ने अफसरों को मौजूद रहने लिखी चिट्ठी
राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम के जोन 1, 5, 7 और 8 के आयुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि जनचौपाल में नगर निगम के लोक निर्माण विभाग, जल प्रदाय, विद्युत, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, राजस्व विभाग और टाउन प्लानिंग के अफसर मौजूद रहें, ताकि लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके।
पुर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद जनता को प्रशासन से जोड़ने की दिशा में जनचौपाल अहम पहल साबित हो सकती हैं। क्षेत्र से अभी से जनचौपाल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। राजेश मूणत ने जनचौपाल में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की है।