माना टीआई ने जूते उतारे, टोपी उतारी और बाबाजी के पांव छू लिए… पुलिस में उठा अनुशासन का सवाल, टीआई को अटैच करने का हल्ला, अभी पुष्टि नहीं
राजधानी में माना के टीआई मनीष तिवारी को रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को देर रात लाइन अटैच करने की खबर पुलिस महकमे में फैली है, हालांकि अभी तक उच्चस्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई। अटैचमेंट की खबर क्यों फैली, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक मामला पुलिस के अनुशासन से जुड़ा है। दरअसल टीआई तिवारी का कल एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो और फोटो में दिख रहा है कि प्रसिद्ध कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम जैसे ही विमान से उतरे, टीआई तिवारी ने उनके सम्मान में पहले जूते उतारे और कैप उतारकर उनके चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद लिया। किसी ने पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ देर में यह वीडियो कई बड़े अफसरों के मोबाइल पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस में अनुशासन का सवाल उठ गया। दरअसल कुछ दिन पहले एक वायरल फोटो पर खम्हारडीह टीआई को लाइन अटैच किया गया था। हालांकि उस फोटो में टीआई एक संगठन के प्रमुख से ख़ुशी-ख़ुशी हाथ मिलाते नज़र आ रहे थे, जिन्हें कई दिन की फ़रारी के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया था और कोर्ट ले जा रही थी। तब भी पुलिस में अनुशासन का सवाल उठा था। ताज़ा चरण स्पर्श अलग मामला था, लेकिन पुलिसवालों ने ही अनुशासन का सवाल उठाया है। बहरहाल, माना टीआई तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश अभी तक द स्तम्भ को नहीं मिला है, और वहां किसी और इंस्पेक्टर की पोस्टिंग भी नहीं की गई है। हालांकि कुछ पुलिस वाले यह भी कह रहे हैं कि बड़े लोग ऐसा करते हैं तो कुछ नहीं होता, गाज छोटों पर ही गिरती है।



