आज की खबर

आयरन ओर उत्पादन दो साल में 4 गुना, इससे राज्य की कमाई 1 हजार करोड़ रु बढ़ी… टिन से ट्राइबल की आय में तीन गुना वृद्धि : आईएस पी दयानंद

छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क यानी आयरन ओर के उत्पादन में पिछले दो साल यानी साय सरकार के कार्यकाल में चार गुना वृद्धि हो गई है। प्रदेश के खनिज सचिव आईएएस पी दयानंद ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि केवल इससे राज्य की कमाई 1 हजार करोड़ रुपए बढ़ जाएगी। आईएएस दयानंद ने बाया कि बस्तर में टिन अयस्क बेचने वाले ट्राइबल को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, इसके लिए सरकार ने टिन अयस्क खरीदी मूल्य बढ़ाकर 1926 रुपए किलो कर दिया है। इससे टिन ओर बेचने वाले ट्राइबल की आय में सीधे तीन गुना इजाफा हुआ है। खनिज सचिव ने दावा किया कि सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खनिज की नीलामी और उत्खनन के लिए आक्शन प्रक्रिया इतनी पारदर्शी रखी गई है कि हर मामले में राज्य को लाभ हो रहा है।

मीडिया से बातचीत में खनिज सचिव पी दयानंद ने बताया कि प्रदेश में पाए जाने वाले 28 से ज्यादा प्रकार के मिनरल्स के अन्वेषण एवं उत्खनन की प्रक्रिया आसान तथा पारदर्शी रहने की वजह से पिछले दो साल में राज्य सरकार की कमाई काफी बढ़ी है। इसमें छत्तीसगढ़ मिनरल्स कार्पोरेशन (सीएमडीसी) भी सहभागी है।  अभी 9 मिनरल्स (टिन,बाक्साईट, लौह अयस्क, कॉपर, हीरा, मैग्नीज, कोरण्डम, डोलोमाईट, कोयला) की खनन, मार्केटिंग एवं अन्वेषण का काम सीएमडीसी कर रही है। बस्तर में अनुसूचित जनजातियों के जीविकोपार्जन के लिए टिन अयस्क की खरीदी भी सीएमडीसी कर रही है। ट्राइबल को टिन विक्रय का सही मूल्य मिले, इसलिए खरीदी दर बढ़ाई गई है। इससे ट्राइबल को तीन गुना ज्यादा लाभ भी मिल रहा है और टिन ओर की खरीदी भी बढ़ गई है।

खनिज सचिव पी दयानंद ने बताया कि सीएमडीसी के सहयोग से बलरामपुर में मैग्नीज एवं ग्रेफाईट का अन्वेषण चल रहा है, जिसके काफी अच्छे नतीजे आए हैं। कोल इंडिया और सीएमडीसी के बीच क्रिटिकल मिनरल के अन्वेषण एवं खनन के लिए एमओयू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सीएम साय के मार्गदर्शन में सीएमडीसी ने MSTC के माध्यम से पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के जरिए खनिज बिक्री में नये मानक स्थापित किए हैं। बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में आरीडोंगरी खदान के आयरन ओर के विक्रय से शासन को लगभग 28.65 करोड़ रूपये का राजस्व तथा सीएम डीसी को लगभग 24 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है। वर्तमान में सीएमडीसी द्वारा 5 बाक्साईट खदानों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button