IPS Award: सीनियर पुलिस अफसर प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडेय को आईपीएस… ठाकुर को 2022, पांडेय को 2023 बैच
भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के दो सीनियर अफसरों प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडेय को आईपीएस अवार्ड कर दिया है। प्रफुल्ल ठाकुर 2022 और विजय पांडेय 2023 बैच के आईपीएस होंगे। राज्य से भेजी गई अनुशंसा में एक और सीनियर अफसर राजेंद्र प्रसाद भैया का भी नाम था। अभी उन्हें आईपीएस नहीं दिया गया है। भारत सरकार में गृह मंत्रालय के अंडर सेक्र्टरी संजीव कुमार के दस्तखत से से 13 नवंबर को जारी इस नोटिफिकेशन में दोनों अफसरों को राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में शामिल करते हुए दोनों को नियमानुसार छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आईपीएस बनाए गए प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडेय अभी एक साल के प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस की ग्रेडेशन लिस्ट के मुताबिक प्रफुल्ल ठाकुर ने राज्य पुलिस सेवा में 1998 तथा विजय पांडेय ने राज्य पुलिस सेवा में 2000 में डीएसपी के तौर पर सेवाएं शुरू की थीं। प्रफुल्ल ठाकुर वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के आधार पर राज्य पुलिस सेवा के अफसर रहते हुए कुछ जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ रह चुके हैं। प्रफुल्ल ठाकुर अभी माना बटालियन में सेनानी और पांडेय एसटीएफ में एसपी हैं।
भारत सरकार से आईपीएस अवार्ड का नोटिफिकेशन