आज की खबर

प्रदेश में डीएपी खाद की जगह पौने 2 लाख नैनो डीएपी बाटल का भरपूर स्टाक… एनपीके-एसएसपी का भी भरपूर स्टाक भेजा… साय सरकार ने पूरी की खाद की कमी

छत्तीसगढ़ में डीएपी संकट की वजह से बेचैन किसानों के लिए सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर इतनी खाद पहुंचा दी गई है कि सोसाइटियों में अब रासायनिक खाद की कोई कमी नहीं है। आयात प्रभावित होने से डीएपी संकट को देखते हुए साय सरकार ने इसके विकल्प के रूप में 1 लाख 79 हजार बाटल नैनो डीएपी का सोसाइटियों में स्टाक कर दिया है। यही नहीं, एनपीके खाद भी टारगेट से 25 हजार टन अतिरिक्त भेजी गई है। एसएसपी खाद का सोसाइटियों में टारगेट से 50 हजार टन अतिरिक्त स्टाक जमा कर लिया गया है। पोटाश का टारगेट 60 हजार टन है, लेकिन साय सरकार अब तक 77 हजार टन से ज्यादा का स्टाक करवा चुकी है।  जहां तक डीएपी का सवाल है, इस सीजन में डीएपी सप्लाई का टारगेट 3.10 लाख टन का है। आयात के संकट के बावजूद डीएपी भी 1 लाख 63 हजार टन से अधिक स्टाक कर ली गई है। जुलाई में राज्य को 48 हजार टन और मिलेगी। अफसरों का दावा है कि इतनी खाद की सप्लाई के कारण अब प्रदेश में कहीं भी खाद का संकट नहीं है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि खाद का भरपूर स्टाक हो गया है, अब किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

कृषि विभाग से मिली के अनुसार प्रदेश में अब तक सभी तरह की खाद को मिलाकर 13.18 लाख टन का भंडारण किया जा चुका है।  इस वर्ष एनपीके और एसएसपी के स्टाक का टारगेट 25 हजार टन था, लेकिन इससे तीन गुना यानी 71 हजार टन से ज्यादा स्टाक कर लिया गया है। यूरिया का 6 लाख टन का स्टाक है। जुलाई अगस्त में बचा हुआ यूरिया भी आ जाएगा। जुलाई में 25 हजार टन एनपीके की आपूर्ति संभावित है। एनपीके की अतिरिक्त आपूर्ति को मिलाकर कुल अतिरिक्त एनपीके 50 हजार टन से 22 हजार टन डीएपी की प्रतिपूर्ति होगी। इसी तरह एसएसपी के 1.47 लाख टन से 50 हजार मेट्रिक टन डीएपी की प्रतिपूर्ति हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button