आज की खबर

दुर्ग में मासूम से वहशियाना बेरहमी और कत्ल… कांग्रेस की 18 से पदयात्रा, जो 21 को रायपुर आएगी… उसी दिन सीएम हाउस के घेराव का ऐलान

दुर्ग में कन्या भोज वाले दिन छह साल की मासूम के साथ वहशीपन और बेरहमी से हत्या के खिलाफ कांग्रेस ने दुर्ग से रायपुर तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक दुर्ग से यात्रा 18 अप्रैल को शुरू होगी, जो 21 अप्रैल को रायपुर पहुंचेगी। उसी दिन रायपुर में सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है। दुर्ग की दर्दनाक वारदात में पुलिस पर लीपापोती का आरोप भी पार्टी ने लगाया और कहा कि जिस मासूम से बेरहमी हुई, उसका परिवार भी पकड़े गए आरोपियों को सही नहीं मान रहा है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मासूम के चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी नशे का आदी बताया गया है।

(फोटो: पीड़ित परिवार से मिलने दुर्ग पहुंचे पीसीसी चीफ)

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर के साथ दर्जनभर कांग्रेस नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दुर्ग की अबोध निर्भया को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने न्याय यात्रा मार्च निकालने का फैसला किया है। यात्रा 18 अप्रैल को दुर्ग से निकाली जाएगी तथा 21 अप्रैल को रायपुर में पूरी होगी। इसी दिन मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा। कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस के एक्शन पर आरोप लगाए हैं, साथ ही गृहमंत्री से इस्तीफा भी मांगा है। नेताओं ने कहा कि अगर मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम विष्णुदेव साय को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button