आज की खबर

छत्तीसगढ़ का इंडस्ट्री डायलॉग 2 देशभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग… निवेश की संभावनाओं की वजह से हज़ारों क्लिक… सीएम साय-टीम के प्रयासों की तारीफ़

छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 मंगलवार को देश में सोशल मीडिया पर छाया रहा। रायपुर में हुए इस कार्यक्रम के दौरान #CGBusinessEasy हैशटैग माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरे दिन टॉप पर ट्रेंडिंग रहा। सोशल मीडिया पर 6000 से अधिक पोस्ट किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति-विशेषज्ञों ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और ऑनलाइन भूमि आबंटन एवं प्रबंधन प्रणाली की सराहना की। यूजर्स ने इन पहलों को छत्तीसगढ़ को भारत का अगला निवेश और औद्योगिक हब बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। इस आयोजन में सीएम साय के साथ राज्य के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी शामिल थे।

अनेक एक्स यूजर्स ने सीएम  विष्णु देव साय के नेतृत्व और उनकी टीम की प्रशासनिक क्षमता को सराहते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ ने जो पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था लागू की है, वह अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बन सकती है। कुछ पोस्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रदेश में रिकॉर्ड समय में निवेश स्वीकृति, भूमि आवंटन और सब्सिडी वितरण जैसे कार्य अब एक क्लिक में पूरे होंगे, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। ट्रेंड में भाग लेने वालों ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को प्रगतिशील और दूरदर्शी बताया। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि राज्य सरकार की लॉजिस्टिक नीति, जन विश्वास विधेयक और बस्तर व सरगुजा जैसे क्षेत्रों के विकास संबंधी घोषणाओं ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया। यह ट्रेंड छत्तीसगढ़ के प्रति बढ़ती निवेशक रुचि और सकारात्मक भावना का प्रमाण है। सोशल मीडिया पर हुए जबरदस्त रिस्पॉन्स से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ अब तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनने की ओर अग्रसर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button