भारत-पाक T 20 महामुक़ाबला : रोहित-विराट और बाबर-रिजवान नहीं होंगे… टॉस 7.30 और मैच 8 बजे, sony liv पर लाइव शुरू

भारी विरोध के बावजूद एशिया कप के लिए दुबई में अब से करीब 40 मिनट बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट का महामुक़ाबला शुरू होने जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे, हालांकि जसप्रीत बुमराह में अकेले ही पाकिस्तान पर भारी पड़ने का कौशल है। पाकिस्तानी टीम में भी बाबर आज़म और रिजवान नहीं हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ठीक 7 बजे सोनी liv और स्पोर्ट्स चैनलों में शुरू हो चुकी है। कुछ मिनट बाद शाम 7.30 बजे टॉस होगा और खेल 8 बजे शुरू हो जाएगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवाद पर कड़ी प्रहार किया था। उसके तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस बीच क्रिकेट मैच को लेकर भी जबरदस्त विरोध हो रहा है, लेकिन एशिया कप में भारतीय टीम हिस्सा ले रही है और वह पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।