आज की खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंचे… प्रशंसकों तथा युवा क्रिकेटर्स की भीड़, गंभीर ने दिए टिप्स

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट खेलने वाले बच्चे आईपीएल तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम में राजेश चौहान के बाद कोई नहीं खेल पाया। अब और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चीफ कोच गौतम गंभीर का अब रायपुर आकर क्रिकेट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला चलता रहेगा। गंभीर रविवार को सुबह करीब 8 बजे राजधानी रायपुर पहुंचे और यहां क्रिकफेस्टर-2025 का उद्घाटन भी किया। छत्तीसगढ़ की टीम में चयनित तथा अंडर-16 के क्रिकेटर्स के लिए उन्होंने एक विशेष मार्गदर्शन सेशन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने सीधे युवा क्रिकेटर्स से बातचीत की और उन्हें क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया। गंभीर ने एक जर्सी का अनावरण भी किया।

गौतम गंभीर राजधानी के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां प्रशंसकों की भीड़ लग गई थी। इनमें युवा क्रिकेटर बड़ी संख्या में थे, जो गौतम गंभीर से मिलने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। गंभीर ने राजधानी के एक एक होटल में डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक सेशन में क्रिकेटर्स को गाइड भी किया।  सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में जब भी खेल सुविधाएं बढ़ती हैं और मार्गदर्शन मिलता है, बहुत अच्छी प्रतिभाएं उभरने लगती हैं। प्रदेश में क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए काफी पोटेंशियल है। गंभीर ने युवा क्रिकेटर्स से आह्वान किया कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें हकीकत में बदलने में जुट जाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button