रायपुर में भारत-साउथ अफ़्रीका वनडे 3 दिसंबर को… रोहित विराट शुभमन खेलेंगे यह मैच… अफ़्रीकी टीम में होंगे वहां के धुरंधर
छत्तीसगढ़ के लिए अहम खबर ये है कि नया रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को वनडे मैच होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी कर कर दिया है। इस वनडे में भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी होंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बाउमा, मार्करम, मिलर, रवाडा और केशव महाराज को खेलते देखा जा सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन सोमवार, 17 नवंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर इस मैच की जानकारी देने वाला है। मैच के टिकट वगैरह की डिटेल्ड जानकारी भी इसी दौरान दी जाएगी।
नया रायपुर के स्टेडियम में 2023 से इंटरनेशनल मैचेस खेले जा रहे हैं। पहला वनडे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। एक साल बाद, 2024 में इसी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच हुआ था। इस तरह यह तीसरा इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है।



