रायपुर में 23 को भारत-न्यूज़ीलैंड 20-20 मैच… आज शाम 7 बजे से ऑनलाइन टिकट… दो मिनट में हज़ारों टिकट बिकने का कारनामा फिर न हो जाए !
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच twenty-twenty मैच नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रायपुर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज शाम 7 बजे ऑनलाइन शुरू की जाएगी। पिछले मैच में तो रायपुर शहर के अधिकांश दर्शक ऑनलाइन टिकट ले ही नहीं पाए थे। बुकिंग शुरू होती थी और दो-तीन मिनट में SOLD OUT हो जाती थी और कहा जाता था कि समय में हज़ारों टिकट बिक चुके होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में ऐसा नहीं होगा।
मैच का सबसे सस्ता टिकट स्टूडेंट्स के लिए 800 रुपए का होगा। ये टिकट इनडोर स्टेडियम से मिलेंगे। एक स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगा। स्टैंड्स की प्राइस 2000, 2500, 3000, 3500 रुपए होगी। सिल्वर 7500, गोल्ड 10000, प्लैटिनम 12500 और कॉर्पोरेट बॉक्स का एक टिकट 25000 रुपए का होगा।
टिकट इस वेबसाइट से मिलेगा-:
https://ticketgenie.in



