भारत 🆚 अफ्रीका वनडे : रायपुर के तेलीबांधा चौक पर 2 किमी जाम… भारत ने टॉस गंवाया, बल्लेबाजी के लिए उतरी… मैच ख़त्म होने के बाद नया रायपुर में भी खतरनाक जाम की आशंका
राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफ्रीका के बीच वनडे मैच के टिकट के लिए मंगलवार की रात तक मारामारी रही, लेकिन बुधवार को स्टेडियम के हालात ही अलग हैं। हज़ारों दर्शक टिकट के साथ मैदान में पहुंचे हैं और स्टेडियम लगभग पैक है। टॉस हारकर भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी है। मैच का स्टेडियम में भरपूर रोमांच है। लेकिन हर मैच के पहले और बाद की ट्रैफिक जाम की परेशानी का कोई सरकार हल नहीं निकाल पाई है। बुधवार को भी स्टेडियम जाने के लिए हज़ारों कारों को तेलीबांधा चौक से गुज़ारा गया और यहाँ पूरी व्यवस्था फिर धराशायी हो गई। लोगों को दो किमी तक का जाम क्रॉस करना पड़ा। रायपुर से नया रायपुर स्टेडियम का नार्मल ट्रैवल आधा घंटे का है, लेकिन लोगों को स्टेडियम पहुँचने में डेढ़ घंटा तक लगा है।
इससे ज़्यादा परेशानी तब होने वाली है, जब मैच ख़त्म होने के बाद 20 हज़ार से ज़्यादा कारें एक साथ स्टेडियम से निकलेंगी। उनकी वापसी का रास्ता भी एक ही है। पुलिस के पास रात के लिए भी कोई वैकल्पिक प्लान नहीं है। नया रायपुर की ख़ाली सड़के भले ही चौड़ी दिखती हैं, लेकिन जैसे ही स्टेडियम से नॉन वीआईपी हज़ारों गाड़ियाँ इन सड़कों पर आएंगी, तब महसूस होगा कि भविष्य के हिसाब से नया रायपुर की मुख्य सड़कें संकरी बन गई हैं, इनकी चौड़ाई बढ़ाने की ज़रूरत है।



