आज की खबर

छत्तीसगढ़ के 115 शहर-कस्बों में बने अटल परिसरों का लोकार्पण… सीएम ने रायपुर में भी 23 कार्यों के लिए 186 करोड़ रुपए दिए

पूर्व प्रधानमंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेश के 114 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण कर दिया गया। जन्म–शताब्दी वर्ष में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण किया गया ताकि अटलजी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाया जाए। रायपुर के फुंडहर खेल मैदान में आयोजित समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने 187 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया है। सीएम साय ने रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर स्थापित अटलजी की प्रतिमा का अनावरण तथा अटल परिसर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत भी उपस्थित थे।

फुंडहर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रकाशित अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरण किए गए। सीएम ने अपने संबोधन में अटलजी की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित नागरिकों को सुशासन दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अटलजी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे, वे अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि एवं श्रेष्ठ साहित्यकार थे। विरोधी दल भी उनके भाषणों को सुनने के लिए उत्सुक रहते थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button