आज की खबर

बरसात में सड़कों पर गोवंश, हादसों का बढ़ा खतरा… सीएम साय ने बुलवाई हाई लेवल मीटिंग… चार विभागों को नियंत्रण के लिए लगाया

जैसे-जैसे बरसात का सिलसिला बढ़ रहा है, पूरे प्रदेश में निराश्रित गोवंश लाखों की संख्या में सड़कों पर आ गया है। यह जमावड़ा अब हादसों की वजह भी बनने लगा है। समस्या गंभीर न हो, इसे देखते हुए मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग बुलवा ली और तकरीबन ढाई घंटे तक सारे पहलुओं पर विचार किया गया है। सीएम साय ने सड़कों पर गोवंश को नियंत्रित रखने के साथ-साथ उनके भोजन-पानी के समुचित इंतजाम के लिए निर्देश दिए हैं। आला अफसरों से कहा गया है कि राज्य के चार-पांच विभागों को मिलकर इस समस्या का हल तुरंत निकालना है। इन विभागों में पशुधन विकास, नगरीय प्रशासन, पंचायत-ग्रामीण विकास और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। बैठक में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, सीएम के सचिव पी दयानंद एवं राहुल भगत तथा डा. बसवराजु एस और लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए।

उच्चस्तरीय बैठक में मंथन शुरू करते हुए सीएम साय ने कहा कि सड़कों पर निराश्रित पशुओं की आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाई जाए। इस सीजन में सड़क हादसों की एक प्रमुख वजह ऐसे मवेशी हैं। इन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी विभागों को समन्वित योजना के साथ आगे बढ़ना होगा। यह समस्या शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में गंभीर है। इसलिए इसके समाधान में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी। बैठक में सीएम ने राज्य की गौशालाओं, गौठानों, कांजी हाउस एवं काउ-कैचर जैसी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इन संस्थानों की वर्तमान उपयोगिता, क्षमता और सुधार की संभावनाओं पर भी गहन चर्चा की और सुझाव माँगे। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित गांवों में पशुओं के प्रबंधन हेतु प्रभावी एवं व्यावहारिक मॉडल विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर पशुओं की उपस्थिति केवल यातायात में बाधा नहीं, बल्कि जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बनती है, अतः इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्रवाई आवश्यक है। कृषि एवं पशुधन विभाग की सचिव शहला निगार ने अपने प्रजेंटेशन में प्रदेशभर की गौठानों, गौशालाओं एवं पशुधन विकास योजनाओं का अपडेट दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button