बिलासपुर में पुजारी की हत्या में तलाकशुदा युवती का पति समेत 5 गिरफ्तार… आरोपी को शक था, बाइक की पूजा के लिए बुलाकर ढेर कर दिया
बिलासपुर के तखतपुर इलाके में रविवार, 31 अगस्त को सुबह सूरी घाट के पाठ बाबा मंदिर परिसर में पुजारी जागेश्वर पाठक (30) के खून से लथपथ मिले शव का राज खुल गया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग है। जांच तथा मोबाइल रिकार्ड के एनलिसिस के आधार पर आरोपी सुरेश धुरी को पकड़ा। उससे पूछताछ के दौरान राज खुला कि उसकी सामाजिक तलाकशुदा पत्नी से संबंध के शक में पुजारी को मार डाला गया। हत्या इस तरह से प्लान की गई कि आरोपी ने रात में मंदिर जाकर पुजारी को बाहर बुलाया और कहा कि नई बाइक की पूजा करनी है। पुजारी के मंदिर से बाहर परिसर में आते ही पांचों आरोपी उस पर टूट पड़े। राड, सस्पेंशन और पत्थरों से पुजारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मृत्यु हो गई।

रविवार को सुबह पुजारी की मां चाय लेकर मंदिर पहुंची तो बेटे की खून से लथपथ लाश मिली। कुछ देर में पूरे गांव में कोहराम मचा और खबर पूरे बिलासपुर में इस तरह फैली कि एसएसपी रजनेश सिंह खुद मौके पर पहुंच गए। जांच शुरू हुई और 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए सुरेश के अलावा हेमकुमार धुरी, मुकेश धुरी, धनराज बंदे तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बिलासपुर मीडिया को बताया कि आरोपी सुरेश और उसकी पत्नी मंदिर के सामने की जमीन पर अधिया में फसल बोते थे। इस दौरान सुरेश को पत्नी के पुजारी के साथ संबंध का शक हुआ। उसने काफी हंगामा किया और कुछ दिन में पति-पत्नी सामाजिक रूप से तलाख लेकर अलग रहने लगे। क्लू मिलने के बाद पुलिस ने पुजारी और महिला के काल रिकार्ड्स निकाले, तो पता चला कि दोनों के बीच फोन पर रेगुलर बातचीत होती थी। इसके बाद युवती के पति की तलाश शुरू हुई तो मोबाइल बंद मिला। लेकिन कुछ घंटे के भीतर उसे पुख्ता सूचना के आधार पर नजदीकी गांव में पकड़ लिया गया। उसके निशानदेही पर बाकी आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया। वर्डर वैपन जब्त कर लिए गए हैं।



