आज की खबर

राजधानी में चुनावी माहौल में 60 लाख का डाका… जंगल वर्दी में लुटेरे दरवाजा खटखटाकर घुसे… बुजुर्ग भाई-बहनों को बांधकर की वारदात

राजधानी मे मंगलवार को ऐन मतदान के दौरान दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अनुपमनगर के एक मकान में घुसे पांच डकैत 60 लाख रुपए से ज्यादा कैश और जेवर ले उड़े। जिस घर में वारदात हुई, वहां तीन बुजुर्ग भाई-बहन रहते हैं। पांच डकैतों में दो जंगल वर्दी में थे और घर का दरवाजा खटखटाकर सबसे पहले वही घुसे। पिस्टल दिखाकर तीनों बुजुर्गों को बांध दिया। फिर चाबियां लेकर कैश और जेवर निकाले तथा तीनों बुजुर्गों को बंधा हुआ छोड़कर निकल भागे। वारदात के लगभग एक घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली। पूरे शहर और आसपास की नाकेबंदी की गई। पुलिस की कई टीमें घर की सघन जांच कर रही हैं। फिंगरप्रिंट्स वगैरह लिए गए हैं। अफसरों के मुताबिक इस खबर के लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

डकैतों ने वारदात के लिए ऐसा वक्त चुना, जब रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की पुलिस नगरीय निकाय चुनावों में बुरी तरह उलझी हुई थी। सभी पुलिस अफसर-कर्मचारी कल रात से संवेदनशील इलाकों तथा मतदान केंद्रों में तैनात थे। सारी भीड़ मतदान केंद्रों पर ही लगी थी, बाकी शहर लगभग सूना था। उसी वक्त डकैत अनुपमनगर में जी. वेणु नाम के बुजुर्ग के घर कार से पहुंचे। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों के कार से उतरकर घर में दाखिल होने तक का फुटेज मिल गया है। बाउंड्री के भीतर जाकर डकैतों ने  दरवाजा खटखटाया। बुजुर्ग ने दरवाजा खोला, तो तीनों धक्का देकर भीतर घुसे और तीनों को एक जगह बिठाकर बांध दिया। पुलिस के मुताबिक दो डकैत जंगल वर्दी में थे, दो सादे कपड़ों में थे और यही भीतर घुसे। एक दरवाजे पर बाहर नजर रखे हुए था। पुलिस की पूछताछ में अब तक जो जानकारी निकली है, उसके मुताबिक डकैतों ने पिस्टल टिकाई और घर को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी। लगभग आधे घंटे में डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। जिस घर में डकैती हुई, वहां एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह समेत तमाम आला अफसर तथा टेकनिकल टीमें पहुंची हुई हैं। अफसरों ने कहा कि जल्दी ही डकैतों का सुराग मिल जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button