आज की खबर

राजधानी में सोम-मंगल को प्रदेशभर के मेयर-सभापति और एमआईसी, नगरपालिका-नगर पंचायत अध्यक्षों का मेला… सब मिलकर करेंगे पांच साल की योजनाओं पर मंथन

राजधानी के वीआईपी रोड पर 5 और 6 मई को एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश के नगर निगमों के महापौर और सभापति, मेयर इन कौंसिल के सदस्य तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। ये सब मिलकर दो दिन तक मंथन करेंगे कि अपनी निगम-पालिका और नगर पंचायतों में उनके पास अगले पांच साल के लिए क्या योजनाएं हैं। ’’नगर सुराज संगम’’ के नाम से होने वाली इस वर्कशाप का आयोजक छत्तीसगढ़ का नगरीय प्रशासन विभाग है। कल सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को दो दिवसीय प्रबोधन का नाम दिया गया है। डिप्टी सीएम तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव इस वर्कशाप में दोनों दिन रहेंगे, जबकि सीएम विष्णुदेव साय 6 मई यानी मंगलवार को इस वर्कशाप के समापन में शामिल होंगे।

नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ में संभवतः पहली बार इस तरह की वर्कशाप कर रहा है, जिसमें नगरीय निकाय के सारे निर्वाचित प्रतिनिधि (पार्षदों को छोड़कर) हिस्सा लेंगे। चूंकि यह वर्कशाप शासन स्तर पर की जा रही है, इसलिए चुने हुए कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की संभावना है। मंत्री साव ने सभी को चिट्ठी लिखकर बुलाया है। ’’नगर सुराज संगम’’ वीआईपी रोड के एक सितारा होटल में आयोजित है। इस वर्कशाप में प्रदेशभर के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार दो दिन मंथन करेगी। नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस ने बताया कि डिप्टी सीएम साव दो दिन तक महापौरों, सभापतियों, एमआईसी सदस्यों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद भविष्य के प्लान पर आधारित होगा। इस कार्यशाला में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों को नगरीय प्रशासन और शहरी विकास अभिकरण (SUDA) की योजनाओं, कार्यों तथा कानून-कायदों के बारे में भी बताया जाएगा। पूरे आयोजन का ब्योरा देने के लिए एक बुकलेट बनाई गई है। कल इसका भी विमोचन होगा। डिप्टी सीएम साव ने इस प्रबोधन-वर्कशाप में शामिल होने के लिए जो चिट्ठी भेजी है, उसमें कहा गया है कि मुझे विश्वास है, अब तक आपने अपने शहर के व्यवस्थित और सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार कर ली होगी। विभाग इस संबंध में प्रत्यक्ष संवाद कर सार्थक चर्चा करना चाहता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button