जीरो पॉइंट के जिस भवन में चौथाई सदी तक विधानसभा चली, वहां कल से 5 दिन तक संभवतः आख़िरी सत्र… इसके बाद शुरू हो सकती है शिफ्टिंग, अगला सत्र नवा रायपुर के भवन में

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल, 14 जुलाई सोमवार से जीरो पॉइंट स्थित विधानसभा भवन में शुरू होगा और पाँच दिन चलेगा। इस सत्र के साथ ही जीरो पॉइंट वाला यह विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है, क्योंकि पूरी संभावना है कि यह सत्र इस विधानसभा भवन का आख़िरी सत्र हो। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वर्ष 2000 में पहला सत्र इसी भवन में हुआ था। उससे पहले यह परिसर राजीव गांधी भूजल रिसर्च संस्थान के नाम से जाना जाता था। अगले शुक्रवार को संभवतः अंतिम बैठक के बाद यह भवन छत्तीसगढ़ विधानसभा के गौरवशाली इतिहास की गाथा बन जाएगा। चूँकि भूजल रिसर्च संस्थान छत्तीसगढ़ से जा चुका है, इसलिए भवन के खाली होने के बाद के विकल्पों पर विचार कर रही है।
सरकारी सूत्रों का दावा है कि अगला यानी दिसंबर में होने वाला शीत सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा में आयोजित करने की पूरी तैयारी है। नया भवन अभी निर्माणाधीन है। काम बाक़ी है, पर स्पीकर डॉ रमन सिंह और पीडब्लूडी विभाग इसे नवंबर अंत तक पूरा करने की कोशिश में हैं। इसलिए यह मानकर ही चला जा रहा है कि शुक्रवार को मानसून सत्र के तुरंत पर जीरो पॉइंट की बिल्डिंग से पैकअप शुरू किया जा सकता है और इस भवन में भी “भूतपूर्व” का तमगा लग जाएगा।